Thursday, October 3, 2024

डॉ विजय शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को बृजबिहारी हत्याकांड में उम्र कैद

डॉ विजय शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को बृजबिहारी हत्याकांड में उम्र कैद
मुजफ्फरपुर। बिहार सरकार में तत्कालीन सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इंजीनियर ब्रिज बिहारी प्रसाद हत्याकांड मामले में सर्वोच्च न्यायालय का बड़ा फैसला। बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह समेत 5 को कोर्ट ने किया बारी जबकि लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी को उम्र कैद की सजा। दोनो की कोर्ट ने दोषी करार दिया है।
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री हत्याकांड मामले में राजद के वैशाली लोकसभा से उम्मीदवार रहे बाहुबली मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी दोषी करार

15 दिनों के अंदर दोनों दोषी अभियुक्त को करना है आत्मसमर्पण माननीय न्यायालय के आदेश से 6 बड़ी दो पर दोष तय


बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या के मामले पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को फैसला सुनाया। साल 1998 में बृज बिहारी प्रसाद की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले को लेकर जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस आर महादेवन की बेंच 3 अक्टूबर की बजे फैसला सुनाया। बृज बिहारी प्रसाद की पत्नी और पूर्व बीजेपी सांसद रमा देवी और सीबीआई की अपील पर फैसला सुनाया गया। 
जिसमें लोकसभा के राजद कैंडिडेट मुन्ना शुक्ला को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने दोषी मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है कोर्ट ने अपने फैसले में दोनों को 15 दिन के भीतर सरेंडर करने को कहा है। साथ ही पूर्व सांसद सूरज भान सिंह, राजन तिवारी सहित 6 लोगों को बरी करने का फैसला सुनाया।
इससे पहले  साल 2014 में इस मामले से जुड़े सभी 8 आरोपियों को पटना हाईकोर्ट से सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। आरोपियों को बरी करने के कोर्ट के फैसले को पत्नी रमा देवी और सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इनकी अपील पर 22 अगस्त को सुनवाई की थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला, राजन तिवारी समेत आठ आरोपियों को पटना हाईकोर्ट ने बरी कर दिया था। वहीं, निचली अदालत ने 8 आरोपियों को साल 2009 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 

मालूम हो कि,पूर्व मंत्री की 13 जून 1998 में हत्या हो गई थी। पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में सुरक्षा इंतजाम के बीच उत्तर प्रदेश के माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला ने एके-47 से गोलियां बरसा कर छलनी कर दिया था। इसमें बृज बिहारी प्रसाद की मौत हो गई थी। वहीं, पति की मौत के बाद उनकी पत्नी रमा देवी ने लालू यादव और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। 



इधर, रमा देवी पति की मौत के बाद राजनीति में सक्रिय हुई। उन्होंने पति की मौत के बाद आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और 12वीं लोकसभा में सांसद की जिम्मेदारी संभाली। इसी के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली और साल 2009 में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इसी के बाद उन्होंने लगातार 2014 और 2019 में भी जीत का सिलसिला कायम रखा।

Sunday, March 24, 2024

भाजपा ने जारी किया अपने उम्मीदवार की सूची 2024

भाजपा ने जारी किया अपने उम्मीदवार की सूची
 
पटना::: भाजपा ने बिहार में अपने हिस्से के 17 संसदीय क्षेत्रों के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बक्सर, सासाराम (सुरक्षित) और मुजफ्फरपुर के निवर्तमान सांसद क्रमश: अश्विनी चौबे, छेदी पासवान और अजय निषाद को इस बार अवसर नहीं मिला है। भाजपा ने पार्टी ने आरके सिंह, रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव को इस बार भी अवसर दिया है। नवादा में  विवेक ठाकुर प्रत्याशी बनाए गए हैं जो राज्यसभा के सदस्य हैं। इस सीट पर पिछली बार लोजपा के चंदन सिंह विजयी रहे थे। भाजपा प्रत्याशी राज भूषण निषाद पिछली बार वे महागठबंधन में वे विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी थे और अजय निषाद से हार गए थे। बाद में वे भाजपा में आ गए। 
भाजपा प्रत्याशियों की सूची भाजपा के प्रत्याशी

पटना साहिब : रविशंकर प्रसाद

पाटलिपुत्र : रामकृपाल यादव

बक्सर : मिथिलेश तिवारी

आरा : आरके सिंह

बेगूसराय : गिरिराज सिंह

औरंगाबाद : सुशील कुमार

नवादा : विवेक ठाकुर

सासाराम : शिवेश राम

सारण : राजीव प्रताप रूड़ी

मुजफ्फरपुर : राज भूषण निषाद प्रदेश उपाध्यक्ष वीआइपी से

उजियारपुर : नित्यानंद राय

पश्चिमी चंपारण : डा. संजय जायसवाल

पूर्वी चंपारण : राधामोहन सिंह

मधुबनी : अशोक कुमार यादव

दरभंगा : गोपालजी ठाकुर

अररिया : प्रदीप कुमार सिंह प्रत्याशी बनाए गएहैं।

Friday, March 15, 2024

कल शाम 3 बजे देश के अंदर हो सकता है

कल शाम 3 बजे देश के अंदर हो सकता है आम चुनाव को लेकर तारीखों का एलान

आयोग के तरफ से आधिकारिक जानकारी दे दी गई है कि आगमी आम चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कब किया जाएगा। चुनाव आयोग के तरफ से उनके आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह जानकारी दी गई है कि कल शाम 3 बजे देश के अंदर आम चुनाव को लेकर तारीखों का एलान मकिया जाएगा। चुनाव आयोग के तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए यह कहा है कि - आम चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल यानी शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इस बात का एलान उस समय किया गया जब लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चल रही बैठक खत्म हो गई है। यह बैठक लगभग 45 मिनट तक चली। नवनियुक्त आयुक्तों के औपचारिक स्वागत के बाद पूर्ण आयोग यानी फुल कमीशन की मीटिंग शुरू हुई थी।  उसके बाद तारीखों के एलानको लेकर यह जानकारी दी गई है। मालूम हो कि, इससे पहले 2019 में लोकसभा चुनाव सात चरणों में करवाए गए थे। पिछली बार 10 मार्च को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया था। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल और आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोटिंग हुई थी।  नतीजे 23 मई को आए थे। उस चुनाव के वक्त देश में 91 करोड़ से ज्यादा वोटर्स थे, जिनमें से 67 फीसदी ने वोट डाला था। आपको बताते चलें कि, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की थी। इस चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, एनडीए ने 353 सीटें हासिल की थी। इस चुनाव में बीजेपी को 37.7% से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि एनडीए ने 45% वोट हासिल किए थे। जबकि कांग्रेस 52 सीटों पर ही जीत सकी थी।

Wednesday, June 21, 2023

अलर्ट- भारी बारिश का अलर्ट जारी, बिहार के अधिकतर जिलों में 22, 23, 24 व 25 जून को होगी भारी बारिश.

 अलर्ट- भारी बारिश का अलर्ट जारी, बिहार के अधिकतर जिलों में 22, 23, 24 व 25 जून को होगी भारी बारिश.

*(22/06/2023)-* सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया व कटिहार में होगी भारी बारिश.

*(23/06/2023)-* पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान व सारण में होगी भारी बारिश.

*(24/06/2023)-* पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया व कटिहार में होगी भारी बारिश.

*(25/06/2023)-* पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया व कटिहार में होगी भारी बारिश.

CM नीतीश, PM मोदी और अमित शाह को जान से मारने की धमकी, दिल्ली से बिहार तक हड़कंप


👉 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई है. दिल्ली पुलिस को एक कॉल रिसीव हुआ, जिसमें पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी मिली है. इस फोन कॉल्स के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया है. अफसरों और सिक्योरिटी एजेंसियों के फोन घनघनाने लगे. फोन के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली की बाहरी जिला पुलिस को बुधवार सुबह दो पीसीआर कॉल रिसीव हुई. जिसमें फोन करने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस ने शुरू कर दिया है. एक विशेष टीम का गठन किया गया है. साइबर सेल के लिए अधिकारी को लगाया गया है और कॉल का लोकेशन पता करने की कोशिश की जा रही है.

Tuesday, June 6, 2023

रेल हादसे में अब तक बिहार के 43 लोगों की मौत, 47 घायल..18 लापता



 ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में बिहार के भी कई मजदूरों ने अपनी जानें गवां दी है और कई लोग घायल हुए हैं. इस दुर्घटना में बिहार के मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है. रेल दुर्घटना में प्रभावित परिवारों की सुविधा के लिए बिहार आपदा प्रबंधन ने हेल्प लाइन जारी किया है, जो लोग अभी भी अपने रिशतेदारों के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं कर सके हैं, वे रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या हेल्पलाइन नंबर 18003450061 / 1929 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं , जो चौबीसों घंटा कार्य कर रहा है.