Monday, May 23, 2022

बिहार के 5 सीट समेत देश के 15 राज्य के 57 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होना है और इसके लिए आज से नामांकन की प्रकिया शुरू हो रही है.विधानसभा सीटों की संख्या के आधार पर इन पांच सीटों में से 2 सीट बीजेपी को 2 सीट आरजेडी को और एक सीट जेडीयू के खाते में जाना लगभग तय है.अगर पांच से ज्यादा उम्मीदवार खड़े होतें हैं तो फिर 10 जून के मतदान कराया जाएगा और अगर पांच उम्मीदवार ही नामांकन करते हैं तो मतदान की जरूरत नहीं पेड़गी.आज से नामांकन की प्रकिया शुरू हो रही है .पर ऐसी संभावना है कि पहले दिन शायद ही एक भी नामांकन हो पाए क्योंकि तीनों राजनीतिक दलों ने अधिकृत रूप से प्रत्याशी को घोषणा नहीं की है.आरजेडी से एक सीट पर वर्तमान सांसद मीसा भारती के फिर से राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है पर दूसरी सीट के लिए पार्टी ने अभी तक किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.पटना में आयोजित प्रदेश और केन्द्रीय संसदीय बोर्ड ने पार्टी सुप्रीमो लालू यादव को प्रत्याशी की घोषणा के लिए अधिकृत कर दिया है और ऐसी उम्मीद है कि लालू प्रसाद जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा कर सकतें हैं।वहीं बिहार बीजेपी के नेताओं ने सोमवार को राज्यसभा चुनाव को लेकर बैठक की और इसमें वर्तमान सांसद के साथ ही कई अन्य नामों पर विचार किया और पार्टी प्रत्याशी की घोषणा के लिए केन्द्रीय चुनाव समिति को अपनी सिफारिश भेज दी है.ऐसी संभावना है कि एक दो दिन में सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी..इसके बाद ये प्रत्याशी नामांकन कर पाएंगे.

No comments: