Saturday, May 28, 2022

PATNA:-BSEB ने बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल, स्पेशल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार  परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com. पर जाकर कक्षा 10वीं का परिणाम चेक कर सकते है. आपको बता दें, कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन 5 मई से 9 मई के बीच किया गया था.मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा कुल 13305 छात्रों ने सफलतापूर्वक पास किया. इस बार पास करने की प्रतिशत 23.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 57353 छात्र मई में आयोजित मैट्रिक, 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में 23392 पुरुष छात्र और 33961 महिला छात्र शामिल हुए थे. बता दें बिहार बोर्ड ने उन छात्रों के लिए मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की, जो किसी विशेष विषय को पास करने के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं करके एक या दो विषयों में फेल हो गए थे. BSEB इंटर स्पेशल परीक्षा उन छात्रों के लिए थी जो बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के लिए COVID-19 महामारी के कारण परीक्षा में उपस्थित होने में असमर्थ थे.

No comments: