Wednesday, May 25, 2022

PATNA:- बिहार में बढ़ी हुई राजनीतिक के सरगर्मी के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद आज शाम पटना पहुंच रहे हैं। जमानत पर रिहा होने के बाद लालू यादव को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिली थी और उसके बाद लालू लगातार अपनी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर रह रहे हैं, लेकिन आज शाम लालू यादव पटना पहुंचेंगे। उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विदेश दौरे से लौट आए हैं। कल देर रात तेजस्वी दिल्ली पहुंचे। हालांकि उनके पटना आने को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लालू यादव पटना आने के बाद राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा सकते हैं। वहीं, अब मीसा भारती का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है। हालांकि दूसरे प्रत्याशी के तौर पर रुस्तम खान का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। आपको बता दें, अब तक बाबा सिद्धकी और अब्दुलबारी सिद्धकी के नाम की चर्चा तेज़ थी। लेकिन आरजेडी सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि रुस्तम खान के नाम पर आज लालू यादव मुहर लगा सकते हैं। रुस्तम खान पूर्णिया की रहने वाले हैं, जो जमीन के कारोबार से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों सीट के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। 

No comments: